प्रयागराज, यूपी - प्रयागराज में अविस्मरणीय, अद्वितीय और अलौकिक महाकुंभ में देश भर से श्रद्धालुओं के पहुंचने और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। वैसे तो कुंभ क्षेत्र में कहीं भी स्नान किया जाए वह शुभ और फलदायी होता है, लेकिन गंगा के तट पर स्थित पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर स्नान विशेष रूप से पुण्य देने वाला है। मान्यता है कि इसी घाट पर भगवान ब्रह्मा ने अश्वमेध यज्ञ किया था और ब्रह्मेश्वर महादेव की स्थापना की थी।
#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ